Varanasi Cantt Flyover Become Smart | Varanasi Smart City Project Update @Chanakya Niti 333

Varanasi Cantt Flyover Become Smart | Varanasi Smart City Project Update ‎@Chanakya Niti 333  लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे के स्पेस को चमकाने की तैयारियां तेज हो गयी हैं। वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा फ्लाईओवर के नीचे अर्बन प्लेसमेकिंग एवं यातायात सड़क…

Varanasi Cantt Flyover Become Smart | Varanasi Smart City Project Update @Chanakya Niti 333

Source

Varanasi Cantt Flyover Become Smart | Varanasi Smart City Project Update ‎@Chanakya Niti 333 

लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे के स्पेस को चमकाने की तैयारियां तेज हो गयी हैं। वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा फ्लाईओवर के नीचे अर्बन प्लेसमेकिंग एवं यातायात सड़क संसाधनों का विकास कराया जाना प्रस्तावित है, जिसके तहत कुल 1.9 किलोमीटर सड़क विस्तार के बीच का हिस्सा अर्बन स्पेस व लैंड स्केपिंग द्वारा विकासित किया जाएगा।

पूरी प्लानिंग के साथ डेवलप करने की तैयारी

वाराणसी के नगर आयुक्त और वाराणसी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ

IAS गौरांग राठी के अनुसार लहरतारा से चौकाघाट तक फ्लाईओवर

शहर के महत्वपूर्ण स्थल जैसे वाराणसी कैंट स्टेशन व अंतरराज्यीय बस

स्टेशन आदि से होकर गुजरता है। फ्लाईओवर के नीचे स्थित स्थान को पूरी

प्लानिंग के साथ डेवलप करने की हमारी तैयारी है। गौरांग राठी के अनुसार

फ्लाईओवर के नीचे के स्थान का विकास यातायात की सुगमता, यात्रियों व

दर्शनार्थियों की सुविधा और सौंदर्यीकरण आदि की दृष्टि को ध्यान में रखकर

किया जाना है।

सुरक्षा का भी रखा जाएगा ख्याल उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर के नीचे व्यावसायिक दृष्टि से निर्धारित स्थलों पर कीयोस्क, दुकान, वेंडिंग जोन और प्लान्ड तरीके से विज्ञापन की व्यवस्था का प्रावधान है। साथ ही दोनों ओर सघन ट्रैफिक वाली सड़क होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से दोनों ओर रेलिंग, पेडेस्ट्रियन क्रासिंग व अन्य संसाधनो की भी व्यवस्था की जानी है।

बनारस की संस्कृति से रूबरू होंगे लोग IAS गौरांग राठी के अनुसार फ्लाईओवर के नीचे कुल 1.9 किलोमीटर पर सड़क के नीचे के स्थानों का पूरी तरह से विकास किया जाना है। इसमें वाराणसी की संस्कृति को दर्शाती लैंडस्केपिंग व अर्बन स्पेस का विकास किया जाएगा। साथ ही पब्लिक प्लाजा, वॉकिंग ट्रेल, व पेवमेंट्स आदि को भी यहां विकसित किया जाएगा। इसके अलावा लोगों की सुविधा को देखते हुए फ्लाईओवर के नीचे ही प्रसाधन, पेयजल, इन्फॉर्मेशन की ओस्क, स्ट्रीट फर्नीचर जैसे बेंच, कूड़ेदान, हरियाली को देखते हुए पेड़ पौधे समेत अन्य हॉर्टीकल्चर तथा फूड कोर्ट, ओपन कैफे आदि भी विकसित किये जाएंगे।

पार्किंग की भी होगी व्यवस्था अधिकारी के अनुसार ट्रैफिक के सुगम संचालन व प्रबंधन को देखते हुए यहां के लिये निर्धारित ट्रैफिक सर्कुलेशन की स्कीम बनायी जा रही है। इसके आधार पर जेब्रा क्रॉसिंग, ट्रैफिक साइनेज, मेडियां यूटर्न, तथा व्यवस्थित पार्किंग के लिये ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा व पार्किंग बेज आदि का भी प्रावधान किया गया है।

From-Varanasi Uttar Pradesh (India)

#kachahri #kashivishwanathcorridor #multilevelparking #undergroundparking #kachaharimultilevelparking #varanasiprojects #varanasidevelopments #godowaliamutlilevelparking #chanakyaniti333 #varanasi #chaukaghatflyover #chaukaghatlahartarapul #varanasicantflyover #smartflyover #kashitokyoto

IGNORE THIS

kashivishwanathcorridor, kashivishwanathtemple, VaranasiNews, kashi, Varanasi, VaranasiMegaProjects, multilevelParking, Underground Parking, SmartCityProjects, SmartCity, Varanasi Development, Uttar Pradesh, Banaras, LightMetro, Varanasi Metro, Ropeway, Varanasi Ropeway, godowlia varanasi,CHANAKYANITI 333, Godowlia MultiLevel Parking, Kachahar Multilevel Parking, pm modi inaugurates, varanasi multi level parking, Chaukaghat Flyover, Chaukaghat Lahartara Pul, #varanasi Cant Flyover, Smart Flyover